India Vs England 2nd Test: Dilip Vengsarkar slammed three consecutive tons at Lord's|वनइंडिया हिंदी

2018-08-08 85

To score a century at Lord's Cricket Ground hasn't been so easy for Indian Batsman. Only, Nine Indian Batsman has scored centuries at Lord's. But, Former Indian Captain Dilip vengsarkar had scored three consecutive centuries at Lord's. This is the Record for an Indian batsman till date. No any Indian Batsman has even score two centuries at Lord's. He was preferably known as Lord of the Lord's.

लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. इस मैदान पर शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. लेकिन, क्रिकेट जगत में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी हुए हैं. जिनके बल्ले से लॉर्ड्स में एक भी शतक नहीं निकल सका. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज शामिल है. लेकिन, क्या आपको पता है? भारत के एक बल्लेबाज ने लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक जड़े थे. जी हाँ, सुनकर आपको हैरानी जरुर हुई होगी क्योंकि लॉर्ड्स का ये मैदान हमेशा भारतीय बल्लेबाजों के लिए अग्नि परीक्षा जैसा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स में लगातार तीन शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. वेंगसरकर ने यहाँ कुल चार टेस्ट मैच खेले. और लगभग 73 की औसत से 508 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और एक अर्धशतक निकले. जबकि दिलीप वेंगसरकर ने एक बार 157 रनों की सर्वोच्च पारी भी खेली थी.